खबरों के अनुसार, प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण आज और कल यानी 28 और 29 मार्च दोनों दिन होगा। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से विधानसभा में शुरू होगा। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए 4 वरिष्ठ विधायकों को नियुक्त किया गया है। इसमें वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय का नाम है।
गौरतलब है कि प्रदेश की 403 सीटों में भाजपा को 255 सीटें मिली हैं। उसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीटें और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) को 6 सीटों पर जीत मिली है। राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी को गठबंधन के सहयोगी दलों समेत 125 सीटों पर जीत मिली, जिसमें 8 सीटें सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल तथा 6 सीटें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास हैं।