अलगाववादी नेता यासीन मलिक की गिरफ्तारी से मीरवाइज उमर फारुख भड़के

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (14:43 IST)
श्रीनगर। उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूख ने जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में लेने और जमात-ए-इस्लामी जम्मू एंड कश्मीर के नेताओं पर छापेमारी की शनिवार को निंदा की और कहा कि बल प्रयोग और डराने से स्थिति केवल खराब ही होगी।
 
पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात में जमात-ए-इस्लामी जम्मू एंड कश्मीर के सदस्यों पर कार्रवाई की और इसके प्रमुख अब्दुल हमीद फयाज को हिरासत में ले लिया। इससे पहले शुक्रवार रात में जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया था।
 
मीरवाइज ने ट्वीट किया, 'जमात-ए-इस्लामी नेतृत्व और इसके कार्यकर्ताओं पर रात में हुई कार्रवाई और यासिन मलिक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं। कश्मीरियों के खिलाफ इस तरह के गैरकानूनी और कठोर उपाय निरर्थक हैं और जमीन पर वास्तविकताएं नहीं बदलेंगी। बल प्रयोग और डराने से स्थिति केवल खराब होगी।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी