भलोटिया एक्सपोर्ट्स ऑफ भिवंडी के मालिक रवि भलोटिया ने पिछले महीने कॉनगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उन्होंने बेस्ट डील टीवी के लिए चादर की आपूर्ति की थी। गौरतलब है कि कुंद्रा और शेट्टी इस कंपनी में निदेशक हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बीडी टीवी ने चादर बेच दिए लेकिन 24 लाख रुपए का भुगतान अब तक नहीं किया है। (भाषा)