महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के काकडी गांव में बने इस हवाई अड्डे का विकास राज्य सरकार की महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी ने किया है। इसके लिए डीजीसीए ने वर्ष 2011 में सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसका रनवे 2,500 मीटर लंबा है और यह ए320 तथा बी737 जैसे कोड 3सी विमानों के परिचालन में सक्षम है।
राज्य के अनुरोध पर केंद्र की सस्ती विमान सेवा वाली योजना 'उड़ान' से इसे बाहर रखा गया है, क्योंकि 'उड़ान' में शामिल होने से हवाई अड्डे से सप्ताह में दो से ज्यादा उड़ानों का परिचालन नहीं हो सकता। महाराष्ट्र सरकार पहले से ही विमान सेवा कंपनियों से बात कर रही है और उम्मीद है कि यहाँ से विमान सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। (वार्ता)