CM शिवराज ने मंत्रियों को सौंपी विभाग के साथ कोरोना से जुड़ी कई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

विकास सिंह

बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (15:50 IST)
भोपाल। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के बाद उनमें विभागों का बंटवारा कर दिया गया। सरकार में सबसे सीनियर मंत्री नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कैबिनेट मंत्री कमल पटेल को कृषि मंत्री बनाया गया है। शिवराज कैबिनेट में एक मात्र महिला मंत्री मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 
इसके साथ सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को जल संसाधन और गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य नागारिक आपूर्ति और सहकारिता विभाग मंत्रालय दिया गया है। 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए अभी विभागों को बंटवारा किया गया है। कोरोना की रोकथाम के लिए जो विभाग जरूरी थे उनका अभी प्रमुखता से बंटवारा किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा लॉकडाउन के खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और फिर से सभी से बात कर विभागों का वितरण होगा। 

कोरोना संकट में मंत्रियों को सौंपी गई कई जिम्मेदारी – 
1- नरोत्तम मिश्रा ( गृह और स्वास्थ्य )
- कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य स्तर पर प्रबन्धन एवं अनुश्रवण एवं समन्वयन करना
- कोरोना से निपटने हेतु चिकित्सा उपकरणों,दवा एवं सामग्रियों की व्यवस्था, अस्पताल प्रबंधन,सर्वे,सैम्पलिंग , टेस्टिंग तथा उपचार आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना 
- प्रदेश के शासकीय एवं निजी अस्पतालों , समाजसेवियों , सभी प्रकार के स्वास्थ्य संगठनों से निरन्तर संवाद स्थापित कर आ रही कठिनाइयों को दूर करना 
- जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 
 
2 - तुलसी सिलावट ( जल संसाधन) 
-मध्यप्रदेश के स्कूलों एवं कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन एवं स्कूलों / कॉलेजों से सम्बंधित वे महत्वपूर्ण विषय देखना , जिनका त्वरित समाधान किया जाना आवश्यक हो
- मध्यप्रदेश के वे निवासी/विद्यार्थी /प्रवासी श्रमिक जो प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे हैं, उनके भोजन /आश्रय /दवा आदि सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करना
- मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत मजदूरों को 1000 रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरित किये जाने सम्बन्धी कार्य की नियमित समीक्षा 
3- कमल पटेल ( कृषि)
- मध्यप्रदेश में चल रहे उपार्जन कार्य के अंतर्गत  किसानों को फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर तथा पूरा हो , इसकी समीक्षा कृषि विभाग के स्तर पर करना
- जहाँ जहाँ फसलों की कटाई का कार्य शेष हैं , वहां हार्वेस्टर/थ्रेशर /ट्रेक्टर आदि के आवागमन /सर्विसिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था एवं भूसे की समुचित व्यवस्था ताकि शेष कटाई कार्य निर्विघ्न रूप से हो जाए 
- जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की  समीक्षा करना 

4- गोविंद सिंह राजपूत (सहकारिता एवं खाद्य नागारिक आपूर्ति)
-प्रदेश में चल रहे उपार्जन कार्य के अंतर्गत  किसानों को फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर तथा पूरा हो , इसकी समीक्षा कृषि विभाग के स्तर पर करना
-सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण सम्बन्धी समस्त कार्य एवं सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो , यह सुनिश्चित करना 
-प्रदेश में खाद्यान वितरण सम्बन्धी कार्य सुव्यवस्थित एवं योजनाबद्ध रूप से करवाना

5- मीना सिंह ( आदि जाति कल्याण)
- प्रदेश में सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पेंशन आदि का हितग्राहियों के खातों में वितरण
-संबल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन 
 
इसके साथ सभी मंत्री जिलों में समाजसेवी संगठनों , गणमान्य नागरिकों , व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और कोरोना के नियंत्रण में इन सबका सहयोग प्राप्त करने का काम भी करेंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी