Shocking story of ragging of 3 nursing college students in Kerala: केरल में कोट्टायम के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज से ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर हर किसी दिल दहल जाएगा। नर्सिंग फर्स्ट ईयर के 3 छात्रों ने पुलिस को अपनी कहानी जिस तरह से बताई, पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल, इन छात्रों ने अपने 5 सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रों के साथ 3 महीने से रैगिंग की जा रही थी।
कब से हो रहे थे छात्र प्रताड़ित : नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने अपने सीनियर्स पर आरोप लगाया कि उनके साथ नवंबर 2024 से रैगिंग की जा रही है। पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाया कि थर्ड ईयर के 5 छात्रों द्वारा उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया गया। उन्होंने निर्वस्त्र अवस्था में खड़ा रहने के लिए मजबूत किया गया। साथ ही उनके प्राइवेट पार्ट से डंबल्स बांधे गए। उन्हें कंपास से जख्मी भी किया। छात्रों के मुताबिक, इन सीनियर छात्रों का अत्याचार उस समय अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच गया, जब उनके घावों पर जलन करने वाला लोशन लगाया गया। इन छात्रों का यह भी आरोप है कि आरोपी सीनियर छात्र प्रत्येक रविवार को उनसे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगते थे। ALSO READ: नाक के नीचे से अपराधी भाग रहे, पुलिस नशेड़ियों से पिट रही, ये क्या हो रहा इंदौर पुलिस कमिश्नरी में?
... जब छात्र नहीं सह पाए उत्पीड़न : कोट्टायम के गांधीनगर थाने में दर्ज शिकायत में छात्रों ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्र अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। इन छात्रों का तीन महीने से उत्पीड़न किया जा रहा था। जब ये छात्र उत्पीड़न को नहीं सह पाए तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस बीच, रैगिंग विरोधी अधिनियम के तहत पांचों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ALSO READ: इंदौर पुलिस ने दिखाई अपराधियों को औकात, खूंखार गुंडों पर चवन्नी-अठन्नी इनाम, पहला अठन्नी छाप पकड़ा, देश में चर्चा
इन छात्रों ने पुलिस को बताया कि जब उनके घावों पर जलन करने वाला लोशन लगाया और वे दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाए और दर्द से चिल्लाने लगे। इस पर सीनियर्स ने उनके मुंह में लोशन डाल दिया। सीनियर्स ने उनका वीडियो भी बना लिया था। साथ उन्होंने धमकी दी कि इस मामले में यदि किसी को शिकायत की तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा। उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)