अस्पताल के प्रवक्ता मनमोहन हरजई ने बताया कि मृतक वैशाली का ताल्लुक हिमाचल प्रदेश से था। वह घटना के समय इंटेंसिव थोरासीस यूनिट में ड्यूटी पर थी और 3.30 बजे शिफ्ट इंचार्ज को बताकर ब्रेक पर गई थी। उन्होंने बताया कि जब वह इसके 2 घंटे बाद भी वापस ड्यूटी पर नहीं आई तो ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों ने उसे कई बार कॉल भी किया।
भट्ट ने बताया कि चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच के दौरान यह निकलकर सामने आया है कि चौहान ने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले नर्स की हत्या की। इस जांच में शामिल अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के संबंध पर इनके परिवारवालों ने आपत्ति जताई थी जिससे दोनों परेशान थे। (भाषा)