नई दिल्ली। लोकप्रिय अभिनेत्री सनी लियोन ने नई दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में मंगलवार को अपने मोम के पुतले का अनावरण किया। उनके पुतले को काले रंग की ड्रेस पहनाई गई है। साथ में उन्होंने सुनहरे रंग का दुपट्टा भी ओड़ रखा है। गले में बेहद सुंदर हार दिखाई दे रहा है और पांव में चमकदार सिल्वर कलर की सैंडल है।
मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक और महाप्रबंधक अंशुल जैन ने कहा, 'सनी लियोन बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों में से एक हैं और पूरे विश्व में उनके प्रशंसक हैं। हमें उम्मीद है कि यह अपने प्रशंसकों को अपने पसंदीदा स्टार के साथ यादें बनाने का अवसर प्रदान करेगी। पुतले रूपी अभिनेत्री से मिलने के लिए आप सभी का स्वागत है।'