तमिलनाडु BJP ने राहुल गांधी पर लगाया चुनाव आचार संहिता उल्‍लंघन का आरोप

गुरुवार, 4 मार्च 2021 (21:39 IST)
चेन्नई। भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने गुरुवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राज्य में चुनाव प्रचार से रोका जाए। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
ALSO READ: तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप को लेकर आयकर विभाग का बड़ा खुलासा, करोड़ों की हेराफेरी की आशंका
भाजपा ने आयोग से यह अनुरोध भी किया कि वे 'युवाओं को एक और स्वतंत्रता संग्राम के लिए उकसाने के लिए' गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे।
 
भाजपा की राज्य की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी वी बालाकृष्णन ने आरोप लगाया कि 1 मार्च को कन्याकुमारी जिले के मुलगमूदू में सेंट जोसेफ मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल में गांधी का चुनाव कार्यक्रम आयोजित करना आचार संहिता का उल्लंघन है।
ALSO READ: Fact Check: योगी आदित्यनाथ की बंगाल रैली में भीड़ जुटाने के लिए बांटे गए पैसे? जानिए वायरल VIDEO का सच
बालाकृष्णन ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू को पेश किए गए ज्ञापन में कहा कि शैक्षिक संस्थान में गांधी का चुनाव अभियान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है। लिहाजा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन पर तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की जरूरत है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी