UP : गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, 25वीं मंजिल से नीचे गिरे 2 जुड़वां बच्चे
रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (13:06 IST)
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां 14 साल के 2 जुड़वा बच्चे बिल्डिंग की 25वीं मंजिल से नीचे गिर गए। दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, यह हादसा बीती देर रात गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में हुआ। यह हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे घर में अकेले थे। इसी बीच दोनों बच्चे अपने कमरे की बालकनी से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानने की कोशिश कर रही है कि उस समय हुआ क्या था। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।