तेलंगाना सीआईडी ने हैदराबाद की एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले अमेरिकी शख्स को चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय जेम्स किर्क जॉन के रूप में हुई है जिसके पास से बच्चों की 29 हजार अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं। वह इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को सर्कुलेट करता था।
अमेरिका के न्यू जर्सी के निवासी जेम्स वर्ष 2012 से ही हैदराबाद के एक मल्टी नेशनल कंपनी में वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत है। वह यहां के माधापुर इलाके में रहता है। तीन दिन पहले ही इंटरपोल ने भारतीय पुलिस को यहां से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के सर्कुलेट होने की जानकारी दी थी। विशेष आईपी अड्रेस के लोकेशन के आधार पर तेलंगाना सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी जोन्स के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस ने जॉन के पास से एक लेपटॉप जब्त किया है जिसमें 29,288 बच्चों की अश्लील वीडियो और तस्वीरें मिली हैं। इसके अलावा एक आइफोन, एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव, 490 गीगाट्राइब प्रोफाइल और 24 ट्विटर अकाउंट भी मिले हैं। पूछताछ में जॉन ने माना की वो बचपन से ही इस तरह की अश्लील चीजें देखता आ रहा है और उसे इसकी आदत हो गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।