एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, समस्या तब शुरू हुई जब जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए और वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने शमशेरगंज में डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के एक हिस्से को अवरुद्ध कर दिया।#WestBengal के कई शहरों में #वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए। #मुर्शिदाबाद में एक बार भी प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।#waqfbillprotest #WaqfLaw #MamataBanerjee #protest #WaqfBill… pic.twitter.com/WdI7L3lPW3
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) April 12, 2025