लाखों लोग घर छोड़कर दूसरे देशों में जा चुके हैं। जो बच्चे हैं उन पर भी हमले हो रहे हैं और हजारों लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन इन सबके बीच यूक्रेन के सैनिक और आम लोग भी दुश्मनों का डटकर सामना कर रहे हैं।
अमेरिकी दूतावास ने पोस्ट किया वीडियो
इस वायरल वीडियो को कीव स्थित अमेरिकी दूतावास के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज से निकाला गया है।
इसके बाद एक सैनिक कुछ कहते हुए उन्हें डराने की कोशिश करता है। वह डराने के लिए हवा में फायरिंग भी करता है, लेकिन बुजुर्ग पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। फायरिंग के बाद भी बुजुर्ग बिना डरे रूसी सैनिकों से बहस करते रहते हैं।
कुछ देर तक दोनों पक्षों में बहस चलती है, लेकिन अंत में रूसी सैनिकों को घर छोड़कर बाहर निकलना पड़ता है। लोग बुजुर्ग दंपत्ति के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। इनकी बहादुरी सोशल मीडिया पर लोगों के दिल जीत रही है। वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।