- अथर्व पंवार
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और एक बच्ची समुद्र के किनारे एक चट्टान पर फोटो खिंचवा रही थी, तभी एक लहर आती है और उन्हें अपने साथ बहा ले जाती है। इस प्रकार की अनेक घटनाएं लापरवाही के कारण होती है। ऐसे में हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए -
5 समुद्र के किनारे खड़े रहते हैं तो लहरों पर अपनी निगाह जरूर रखें। लहरों के सामने कभी भी अपना मुंह ना रखें बल्कि उसका आघात अपनी पीठ पर ही सहन। जब लहर के सामने हमारा मुंह होता है तो उसके टकराने के बाद पानी हमारे आंख और मुंह में जाता है, इसी के साथ लहर हमें पीछे की और धकेलती है जिसके कारण हमारे गिरने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
6 यदि किसी चट्टान पर खड़े हैं तो फोटो लेने से ज्यादा अपनी जान बचने पर ध्यान दें। चट्टानों से टकराने के कारण लहर दुगने आकर में उछलती है जिसके कारण आपको चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है साथ ही संतुलन बिगड़ने से यह लहर आपको अपने साथ भी ले जा सकती है। इन चट्टानों से कुछ दूरी पर ही खड़े रहें जहां इसके पानी की मार आप पर कम लग सके।