मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की गिरावट हुई, जबकि निफ्टी 11,150 से नीचे आ गया है। इस दौरान एचयूएल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे।
बीएसई सेंसेक्स 108.36 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 37,821.97 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 29.50 अंक या 0.26 प्रतिशत लुढ़ककर 11,132.75 पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा एचयूएल, मारुति, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, इंफोसिस भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी और आईटीसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 511.34 अंक या 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,930.33 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 140.05 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 11,162.25 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने 2,265.88 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी। (भाषा)