विदेशी बाजारों में तेजी के बीच लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार गुलजार

मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (18:18 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों में तेजी के बीच ऊर्जा, तेल एवं गैस और बैकिंग क्षेत्र में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर मंगलवार को लगातार पांचवें दिन की बढ़त बनाता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 511.34 अंक यानी 1.37 प्रतिशत उछलकर 37,930.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी 140.05 अंक यानी 1.27 प्रतिशत चढ़कर 11,162.25 अंक पर बंद हुआ।
 
बाजार में आज शुरुआत से ही तेजी रही। पावरग्रिड, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयरों के दाम में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। पावर ग्रिड के शेयरों के भाव 6 फीसदी से अधिक उछल गए। विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुख का असर भी बाजार पर रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वायरस कोविड-19 के वैक्सीन के जल्द ही विकसित किए जाने की उम्मीद से बाजार को बल मिला है।
 
सेंसेक्स आज भारी बढ़त के साथ 37,823.61 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 37,990.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 37,742.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.37 प्रतिशत की तेजी बनाता हुआ 37,930.33 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में और शेष 12 लाल निशान में रहीं। बीएसई में आज कुल 2,840 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,441 में तेजी और 1,246 में गिरावट रही जबकि 162 कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे।
 
निफ्टी भी बढ़त बनाता हुआ 11,126.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,179.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,113.25 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.27 प्रतिशत की तेजी में 11,162. 25 अंक पर बंद हुआ। एनएसई की 50 में से 32 कंपनियां तेजी में और 18 लाल निशान में रहीं।
 
एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.73 प्रतिशत , दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.39 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 2.31प्रतिशत की बढ़त रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.75 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.58 प्रतिशत चढ़ गया।
 
बड़ी कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया लेकिन मंझोली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत यानी 30.58 अंक की गिरावट में 13,623.68 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत यानी 31.30 अंक की बढ़त में 12,946.57 अंक पर रहा।
 
बीएसई में ऊर्जा क्षेत्र के सूचकांक में 2.74 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 2.71 प्रतिशत, पीएसयू में 2.69 प्रतिशत, बैँकिंग में 2.34 प्रतिशत, वित्त में 1.84 प्रतिशत, ऑटो में 1.72 प्रतिशत, बेसिक मैटेरियल्स में 0.55 प्रतिशत, सीडीजीएस में 0.69 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 0.77 प्रतिशत, आईटी में 0.36 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 1.85 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु में एक प्रतिशत, उपभोक्ता उत्पाद में 0.33 प्रतिशत, धातु में 0.72 प्रतिशत, बिजली में 1.96 प्रतिशत और रिएल्टी में 2.03 प्रतिशत की तेजी रही। टेक, दूरसंचार, स्वास्थ्य और एफएमसीजी के सूचकांक गिरावट में रहे।
 
सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां बढ़त में रहीं, जिनमें पावर ग्रिड के शेयरों में सर्वाधिक 6.14 प्रतिशत का उछाल रहा। इसके अलावा मारुति के शेयरों के दाम 4.53 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के 4.41 प्रतिशत, एचडीएफसी के 4.36 प्रतिशत, कोटक बैंक के 3.04 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के 2.86 प्रतिशत, रिलायंस के 2.74 प्रतिशत, ओएनजीसी के 2.62 प्रतिशत, एलएंडटी के 2.01 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक के 1.94 प्रतिशत, टाटा स्टील के 1.90 प्रतिशत, एनटीपीसी के 1.43 प्रतिशत, टाइटन के 1.33 प्रतिशत, टीसीएस के 0.72 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक के 0.60 प्रतिशत, एचसीएल टेक के 0.54 प्रतिशत, इंफोसिस के 0.34 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया के 0.24 प्रतिशत बढ़ गए।
 
इनके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयरों के दाम में 4.31 फीसदी, बजाजफिन सर्व में 3.58 फीसदी, एशियन पेंट्स में 1.62 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.39 फीसदी, सन फार्मा में 1.36 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.96 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.86 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.48 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.42 फीसदी, आईटीसी में 0.26 फीसदी, अल्ट्रासीमेंट में 0.09 फीसदी तथा बजाज ऑटो में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी