वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट

बुधवार, 3 जनवरी 2024 (10:49 IST)
Mumbai Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (domestic stock market) के कमजोर रुख और आईटी शेयरों में बिकवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 271.85 अंक गिरकर 71,620.63 अंक पर आ गया। निफ्टी (Nifty) 71.35 अंक गिरकर 21,594.45 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
प्रमुख शेयरों में नुकसान : सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और पॉवर ग्रिड के शेयर नुकसान में थे, वहीं बजाज फिनसर्व, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे।
 
चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में : अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत के नुकसान के साथ 75.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,602.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी