कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 36,671.43 अंक पर बंद हुआ
शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (17:59 IST)
मुंबई। अमेरिका और चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण शुक्रवार को यूरोपीय तथा एशियाई शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी लाल निशान में आ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 53.99 अंक लुढ़ककर 36,671.43 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22.80 अंक की गिरावट में 11,035.40 अंक पर बंद हुआ।
चीन का फरवरी का निर्यात आंकड़ा एशियाई बाजारों के साथ यूरोपीय बाजारों पर भी हावी रहा। फरवरी में चीन का निर्यात लगातार तीसरे माह की गिरावट झेलता हुआ 20.7 प्रतिशत लुढ़क गया। फरवरी 2016 के बाद चीन के निर्यात में पहली बार इतनी तेज गिरावट आई है।
चीन के कमजोर निर्यात के आंकड़े से निवेशकों को वैश्विक आर्थिक विकास की गति धीमी पड़ने की आशंका एक बार फिर होने लगी है जिससे चीन का शंघाई कंपोजिट 4.40 प्रतिशत लुढ़ककर 5 माह के निचले स्तर पर आ गया। चीन की गिरावट का असर अन्य एशियाई बाजारों पर भी रहा। जापान का निक्की 2.01, हांगकांग का हैंगशैंग 1.91 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.31 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।
अमेरिका के रोजगार वृद्धि के आकंड़े भी नकारात्मक रहे और यह 5 माह के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा जिससे यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.82 और जर्मनी का डैक्स 0.61 प्रतिशत लुढ़क गया।
मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में बिजली क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए के निवेश के निर्णय से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,753.59 अंक पर खुला। एनटीपीसी के शेयरों में शुक्रवार को सर्वाधिक 4.28 प्रतिशत की तेजी रही और बिजली समूह के सूचकांक में 0.96 प्रतिशत की तेजी रही।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,753.59 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,592.93 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,671.43 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां लाल और 14 हरे निशान में रहीं।
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी गिरावट के साथ 11,038.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,049.00 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,008.95 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,035.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां गिरावट में और 22 तेजी में रहीं जबकि 1 कंपनी के शेयरों के दाम स्थिर बंद हुए। (वार्ता)