Share bazaar : तीसरे दिन भी शेयर बाजार रहा सुस्त, सेंसेक्स और निफ्टी में रही मामूली बढ़त

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2023 (10:45 IST)
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों (stock markets) में बुधवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा, लेकिन एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच बाद में कारोबार सपाट रहा। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 181.6 अंक चढ़कर 65,124 पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 49 अंक बढ़कर 19,455.70 पर रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, विप्रो, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन के शेयर लाभ में रहे, वहीं आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिका बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 497.21 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख