Maha shivratri Mantras 2025: सोमवार के दिन, चतुर्दशी के दिन, सावन माह में, शिवरात्रि या महाशिवरात्रि के दिन इन 10 प्रमुख शिव मंत्रों से करें शिवलिंग या शिवमूर्ति की पूजा। भगवान शिव होंगे अति प्रसन्न। हालांकि शिवजी के और भी कई मंत्र है परंतु निम्मलिखित मंत्रों से पूजा करने से भी लाभ मिलेगा। हालांकि शिव के पंचाक्षरी मंत्र ॐ नम: शिवाय से ही पूजा करनी चाहिए परंतु इसमें भी रुद्र, गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र किसी विशेष कार्य की सिद्धि के लिए उपयोग में लाया जाता है।