युवा मुक्केबाजों से जंग लड़ने के लिए तैयार हैं एमसी मैरीकॉम

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2018 (23:57 IST)
नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप में छठा स्वर्ण पदक जीतने की कवायद में लगीं मशहूर मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने सोमवार को कहा कि वे युवा मुक्केबाजों की कड़ी चुनौती से पार पाने के लिए अपने अनुभव और ऊर्जा का इस्तेमाल करेगी।


पैंतीस वर्षीय मैरीकॉम बुधवार से यहां शुरू होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सातवीं बार हिस्सा लेंगी। वह पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता के रूप में रिंग पर उतरेगी।

मैरीकॉम ने टूर्नामेंट से पहले कहा, मेरे वर्ग में ऐसी मुक्केबाज हैं जो 2001 से अब भी खेल रही हैं। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानती हूं। नए मुक्केबाज अधिक दमदार और स्मार्ट हैं और वे चपल भी हैं। मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करूंगी। पुराने मुक्केबाज अधिकतर एक जैसे हैं और मैं उन्हें जानती हूं।

उन्होंने कहा, मुझे तीन राउंड तक खेलने के लिए ऊर्जावान बने रहने होगा। यह केवल एक राउंड का मामला नहीं है और इसलिए हमें उस हिसाब से रणनीति बनानी होगी। बारह देशों के मुक्केबाज टूर्नामेंट शुरू होने से सात दिन पहले ही यहां पहुंच गए थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख