महिला तीरंदाजी टीम बाहर, हॉकी में महिलाएं जीतीं

Webdunia
सोमवार, 8 अगस्त 2016 (08:36 IST)
रियो डि जिनेरियो। रियो ओलंपिक में रविवार भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए मिला जुला दिन रहा जिसमें सितारों से सजी महिला तीरंदाजी रिकर्व टीम क्वार्टर फाइनल में रूस से हारकर बाहर हो गई जबकि महिला हॉकी टीम ने जापान को ड्रॉ पर रोका लेकिन निशानेबाजी में हीना सिद्धू नाकाम रहीं।
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने कोलंबिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन रूस से शूट ऑफ में 5.4 से हार गई। लंदन ओलंपिक में पहले दौर में बाहर होने वाली भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पहली बार दूसरे दौर में पहुंची थी। रूस ने हालांकि टाइब्रेकर में उसे 25.23 से हरा दिया।
 
वहीं 36 साल बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली महिला हॉकी टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद उंची रैंकिंग वाली जापानी टीम को 2-2 से ड्रा पर रोका। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम हाफटाइम तक दो गोल गंवा चुकी थी। दुनिया की 10वें नंबर की टीम जापान के लिए एमि निशिकोरि (15वां मिनट) और मिये नकाशिमा (28वां) ने गोल किए।
 
भारत के लिए रानी रामपाल (31वां) और लिलिमा मिंज (40वां) ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में गोल दागे। भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जब हीना सिद्धू आज यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में ही बाहर हो गई। वह 44 प्रतिभागियों के बीच 14वें स्थान पर रहीं।
 
ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 की रजत पदक विजेता 26 साल की हीना ने कुल 380 का स्कोर बनाया। लंदन 2012 में ओलंपिक में पदार्पण करते हुए 12वें स्थान पर रही हीना खराब शुरूआत से उबरने में नाकाम रही। रूस की वितालिना बतसाराशकिना क्वालीफिकेशन में 390 अंक के साथ शीर्ष पर रही।
 
हीना अब नौ अगस्त को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में इस खराब प्रदर्शन की भरपाई करने की कोशिश करेंगी। शनिवार को अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल महिला 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।(भाषा)
अगला लेख