नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की मुहिम के अंतर्गत हांगकांग और इंडोनेशिया से 2-2 मैत्री मैच खेलेगी। 25 सदस्यीय टीम शनिवार को हांगकांग के लिए रवाना होगी और 21 व 23 जनवरी को 2 मैत्री मैच खेलेगी। टीम इसके बाद इंडोनेशिया पहुंचेगी, जहां वह 27 और 30 जनवरी को 2 मुकाबले खेलेगी।
मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा कि दूसरे दौर से क्वालीफाई के प्रयास में हमें मुश्किल टीमों से खेलना होगा और हांगकांग व इंडोनेशिया हमें वैसी ही चुनौती मुहैया कराएंगे, जो हमारे विकास के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर हमारे लिए परीक्षा और चुनौती होंगे और हम इतिहास रचने की तैयारी में जुटे हैं ताकि देश को गौरवान्वित कर सकें। टोकियो ओलंपिक क्वालीफायर का दूसरा दौर 1 से 9 अप्रैल को होगा जिसके लिए अभी ड्रॉ नहीं हुआ है।