भारत के शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने पर PM मोदी हुए गदगद, विश्वनाथन आनंद की भी हुई सराहना

WD Sports Desk
सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (12:43 IST)
UNI


India wins Gold Chess Olympiad : दिग्गज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने शतरंज ओलंपियाड में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पुरुष और महिला टीमों को बधाई देते हुए इसे हैरतअंगेज खेल का नतीजा बताया।
<


 India makes HISTORY by clinching gold in both the Open and the Women's sections in the 45th #ChessOlympiad.

Stev Bonhage pic.twitter.com/lyeU75SHYu

— International Chess Federation (@FIDE_chess) September 22, 2024 >
भारतीय पुरुष टीम ने बुडापेस्ट (Budapest) में खेली जा रही प्रतियोगिता में रविवार को स्लोवेनिया (Slovenia) को हराकर ओपन वर्ग में पहली बार पहला स्थान हासिल किया जबकि महिला टीम ने अजरबेजान (Azerbaijan) को मात देकर यह उपलब्धि हासिल की।

 
आनंद ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘भारतीय पुरुष टीम को ओलंपियाड में एक दौर शेष रहते हुए जीत दर्ज करने पर बधाई। ऐतिहासिक प्रदर्शन। निश्चित तौर पर हैरतअंगेज खेल।’’

<

Congrats to Team India for winning the last round as well! Sensational @DGukesh and @ArjunErigaisi, but also congrats to @viditchess on an impressive result. Great captaincy by @srinathchess.@FIDE_chess https://t.co/RYQsUT4zYw

— Viswanathan Anand (@vishy64theking) September 22, 2024 >
उन्होंने कहा,‘‘ डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी को व्यक्तिगत सफलता के लिए बधाई।’’
 
आनंद ने महिला टीम को बधाई देते हुए दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल का विशेष रूप से जिक्र किया जिन्होंने अजरबेजान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।
 
आनंद ने कहा,‘‘भारतीय महिला टीम को बधाई। पूरी टीम और कप्तान अभिजीत कुंटे ने शानदार परिणाम हासिल किया। विशेष रूप से दिव्या देशमुख और वंतिका अग्रवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।’’


UNI
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी X पर टीम को बधाई दी।  
उन्होने लिखा "भारत की ऐतिहासिक जीत, हमारे शतरंज दल ने 45वां FIDE शतरंज ओलंपियाड जीता! शतरंज ओलंपियाड में भारत ने ओपन और महिला वर्ग दोनों में स्वर्ण पदक जीता है! हमारी अविश्वसनीय पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि एक नए अध्याय का प्रतीक है"  

<

Historic win for India as our chess contingent wins the 45th #FIDE Chess Olympiad! India has won the Gold in both open and women’s category at Chess Olympiad! Congratulations to our incredible Men's and Women's Chess Teams. This remarkable achievement marks a new chapter in… pic.twitter.com/FUYHfK2Jtu

— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024 >
ALSO READ: शतरंज ओलंपियाड: भारत ने इतिहास रचा, पुरुष और महिला टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीते
 
खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) ने भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की।
 
मांडविया में ट्वीट किया,‘‘भारत ने शतरंज में इतिहास रचा। हमारी शतरंज टीमों को शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। यह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत की पहली जीत है। शतरंज के हमारे नायकों ने वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रदर्शन करके भारत को गौरवान्वित किया है।’’

<

GOLDEN ERA FOR INDIAN CHESS 

India makes history with the first ever GOLD at 2024 Chess Olympiad

Congratulations to our Women's team, @DivyaDeshmukh05, @HarikaDronavali, @chessvaishali, @vantikachess, @TaniaSachdev
India's Chess Excellence shines globally! pic.twitter.com/3SQY52841P

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 22, 2024 >
अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हिकारु नाकामुरा (Hikaru Nakamura) ने भी भारतीय टीमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आनंद की विरासत सुरक्षित है।
 
नाकामुरा ने पोस्ट किया,‘‘भारतीय टीमों ने जिस तरह से पूरी प्रतियोगिता में दबदबा बनाए रखा वह सराहनीय है। विश्वनाथन आनंद की विरासत सुरक्षित है।’’

<

It is truly unfathomable how this kid would come from a country with no chess culture and not only become World Champion, but inspire generations of Indian kids to push chess forward. The legend, @vishy64theking! Huge congratulations to India for winning the @ChessOlympiad! pic.twitter.com/zpLbekK1mu

— Hikaru Nakamura (@GMHikaru) September 21, 2024 >
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वर्ण पदक जीतने पर पुरुष और महिला टीमों को बधाई दी और कहा कि इस स्वर्णिम जीत से देश को बहुत गर्व हुआ है।
 
पुरुष टीम की जीत की सराहना करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘इतिहास रच दिया गया। शतरंज ओलंपियाड में ओपन वर्ग में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। ’’

<

History made! Congratulations to Team India on securing their first-ever Gold Medal in the Open Section at the Chess Olympiad!

Gukesh Dommaraju, Arjun Erigaisi, Vidit Gujrathi, Praggnanandhaa Rameshbabu, Pentala Harikrishna, and Srinath Narayanan - your exceptional skill,… pic.twitter.com/0C8LPwPf1t

— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 22, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘गुकेश, एरिगेसी, गुजराती, प्रज्ञानानंदा, पी हरिकृष्णा और श्रीनाथ नारायणन आपके असाधारण कौशल, रणनीतिक प्रतिभा और अटूट समर्पण ने भारत को पोडियम पर सही स्थान दिलाया। ’’
 
खड़गे ने महिला टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमारी महिला शतरंज चैम्पियन दिव्या, वैशाली, हरिका, तानिया सचदेव, वंतिका अग्रवाल को बधाई। आपकी प्रतिभा, ‘टीम वर्क’ ने इतिहास रच दिया है जिससे भारत ने दोहरा स्वर्ण पदक जीता। ’’

<

Many congratulations to our women chess champions: Divya Deshmukh, R Vaishali, D Harika, Tania Sachdev, Vantika Agrawal, and Captain Abhijit Kunte. Your collective brilliance, teamwork, and remarkable ingenuity have scripted history, as India strikes double gold today! 

You… pic.twitter.com/U3M0iPEjrt

— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 22, 2024 >
वहीं राहुल गांधी ने कहा, ‘‘शतरंज ओलंपियाड में भारत के लिए दोहरा स्वर्ण पदक। हमारी चैंपियन दिव्या देशमुख, आर वैशाली, डी हरिका, तानिया सचदेव, वंतिका अग्रवाल, उनके कप्तान अभिजीत कुंटे और उनकी टीमों पर गर्व है। आप सभी को हार्दिक बधाई। ’’

<

Thrilled to see Team India clinch its first-ever Gold Medal in the Open Section at the Chess Olympiad 

Huge congratulations to Gukesh Dommaraju, Arjun Erigaisi, Vidit Gujrathi, Praggnanandhaa Rameshbabu, Pentala Harikrishna, Srinath Narayanan, and their teams. Your remarkable… pic.twitter.com/5ITApz9bkD

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2024 >
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपकी प्रतिभा, टीम वर्क और समर्पण ने इस जीत को संभव बनाया है। भारत की बेटियां क्या हासिल कर सकती हैं, आप इस बात का एक शानदार उदाहरण हैं और देश भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।’’  (भाषा) 

<

Double Gold for India at the Chess Olympiad! 

Incredibly proud of our champions – Divya Deshmukh, R Vaishali, D Harika, Tania Sachdev, Vantika Agrawal, their Captain Abhijit Kunte and their teams. Heartfelt congratulations to each of you.

Your brilliance, teamwork, and… pic.twitter.com/KVGUmtfomA

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2024 >