सिंधू, साइना, श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (17:58 IST)
वुहान। तीसरी सीड भारत की पीवी सिंधू, राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता साइना नेहवाल और विश्व के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को यहां एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

चैंपियनशिप में तीसरी वरीय सिंधू ने महिला एकल के दूसरे दौर में चीन की चेन शियोशिन को 44 मिनट में 21-12, 21-15 से हराकर जीत अपने नाम की। महिला एकल के अन्य मैच में सायना ने भी 40 मिनट में आसानी से जीत अपने नाम की और घरेलू खिलाड़ी गाओ फैंजी को लगातार गेमों में 21-18, 21-8 से पराजित किया।

साइना अगले मैच में अब कोरिया की ली जांग मी से जबकि सिंधू सातवीं वरीय कोरिया की ही सूंग जी हियून से मुकाबले के लिए उतरेगी। पुरुष एकल मुकाबलों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भारत के श्रीकांत को दूसरे दौर में विपक्षी खिलाड़ी के रिटायर्ड हर्ट होने से क्वार्टरफाइनल में जगह मिल गई। 
 
हांगकांग के वांग विंग की विंसेट ने पहले गेम में 7-2 से पिछड़ने के बाद मैच छोड़ दिया और चार मिनट बाद ही श्रीकांत विजेता बन गए। दिलचस्प है कि श्रीकांत का अगला मुकाबला अब पांचवीं वरीय मलेशिया के ली चोंग वेई से होगा, जिन्होंने गोल्ड कोस्ट में भारतीय खिलाड़ी को स्वर्ण पदक मुकाबले में हराया था।
 
गैर वरीय एचएस प्रणय ने हालांकि चीनी ताइपे के वांग जू वेई के खिलाफ 56 मिनट तक तीन गेमों में कड़े संघर्ष के बाद जाकर 16-21, 21-14, 21-12 से जीत अपने नाम की। लेकिन बी. साई प्रणीत हारकर बाहर हो गए। उन्हें तीसरी वरीय चीन के चेन लोंग ने 39 मिनट में 21-12, 21-12 से हराया।
 
युगल में भारत की पुरुष और महिला दोनों जोड़ियां हारकर बाहर हो गईं। पुरुष युगल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक को शीर्ष वरीय चीन के ली झुनजुई तथा लियू युचेन के हाथों 11-21, 19-21 से हार मिली। महिला युगल में जे मेघना और पूर्विशा एस. राम की गैर वरीय जोड़ी को सातवीं वरीय थाईलैंड की जोंगकोलफान कितितराकुल और रविंदा प्रजोंगई की जोड़ी के हाथों 8-21, 9-21 से शिकस्त मिली। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख