रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मुकाबले के बाद मौत

Webdunia
बुधवार, 24 जुलाई 2019 (13:52 IST)
मास्को। रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मेरीलैंड में एक मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। रूसी मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को यह घोषणा की। 
 
महासंघ ने बयान में कहा, ‘मैक्सिम दादाशेव की अमेरिका में मृत्यु हो गई। वह सुबरियल मैतियास के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।’ 
 
इस 28 वर्षीय मुक्केबाज का वाशिंगटन में आपात स्थिति में मस्तिष्क का आपरेशन किया गया। प्यूर्टोरिका के मैतियास के खिलाफ शुक्रवार को उनका मुकाबला 11वें दौर के बाद रोक दिया गया था। 
 
‘मैड मैक्स’ के नाम से मशहूर दादाशेव ड्रेसिंग रूम तक जाने की स्थिति में भी नहीं थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके मस्तिष्क में सूजन आ गई थी जिसके लिए आपरेशन किया गया था। दादाशेव 2016 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख