हॉकी विश्व कप : इंग्लैंड को 8-1 से हराकर ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर

Webdunia
रविवार, 16 दिसंबर 2018 (22:07 IST)
भुवनेश्वर। टॉम क्रेग के 3 गोलों की मदद से पिछले 2 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से हराकर हॉकी विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।


सेमीफाइनल में शूटआउट में नीदरलैंड्स से हारने का गम भुलते हुए 3 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू ही से आक्रामक खेल दिखाया। उसने पहले ही क्वार्टर में 2 गोलों की बढ़त बना ली जिससे इंग्लैंड दबाव में आ गया और अंत तक यह दबाव बना रहा।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग ने हैट्रिक लगाते हुए 9वें, 19वें और 34वें मिनट में फील्ड गोल दागे, वहीं ब्लैक गोवर्स ने 8वें ही मिनट में पहला गोल करके ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई। ट्रेंट मिटन ने 32वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करके स्कोर 4-0 कर दिया। इसके 2 मिनट बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 गोल करके बड़ी जीत पर मुहर लगा दी। टिम ब्रांड और क्रेग ने ये गोल दागे।
 
इंग्लैंड के लिए एकमात्र गोल तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में बैरी मिडिलटन ने किया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 3 मिनट में मिले 2 पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जेरेमी हैवर्ड ने 8-1 से जीत तय की। 'मैन ऑफ द मैच' क्रेग ने कहा कि उनकी टीम बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से ही उतरी थी।
 
उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल हारने के एक दिन बाद ही इस मैच के लिए टीम का मनोबल बढ़ाना कड़ी चुनौती थी लेकिन हम तय करके उतरे थे कि खाली हाथ नहीं लौटना है और बड़े अंतर से जीतना है। पिछले 2 विश्व कप में भी चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड टीम को पदक के लिए 4 साल और इंतजार करना होगा। उसने 1986 में विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख