बजट से पहले सेंसेक्स 40 हजार के करीब, सेंसेक्‍स और निफ्टी चढ़े

गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (16:55 IST)
मुंबई। आम बजट से पहले मजबूत निवेश धारण के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी रही और गुरुवार को ये तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत यानी 68.81 अंक चढ़कर 39,908.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त में 11,946.75 अंक पर बंद हुआ।

बजट में उपभोग बढ़ाने और निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करने के उपायों की उम्मीद में शेयर बाजार में आज पूरे दिन तेजी रही। सेंसेक्स 68.81 अंक चढ़कर 39,917.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया और सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 39,979.10 अंक और निचला स्तर 39,858.33 अंक रहा।

अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 68.81 अंक ऊपर 39,908.06 अंक पर रहा जो 11 जून के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और शेष 10 के लाल निशान में रहे। संसद में आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण में पिछले पांच साल के मोदी सरकार के काम की तारीफ तो की गई है, लेकिन भविष्य की नीतियों पर ज्यादा प्रकाश नहीं डाला गया है। इसलिए बाजार पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

मझौली कंपनियां दबाव में रहीं, जबकि छोटी कंपनियों में भी कुछ तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत फिसलकर 14,933.45 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.12 फीसदी चढ़कर 14,337.04 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 12.05 अंक की बढ़त में 11,928.80 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,969.25 अंक और निचला स्तर 11,923.65 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 30 अंक ऊपर 11,946.75 अंक पर रहा। यह इसका भी 11 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी की 31 कंपनियां बढ़त में और शेष 11 नुकसान में रहीं। बीएसई में कुल 2,619 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,245 बढ़त में और 1,201 गिरावट में रहे जबकि अन्य 173 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी