share market review : पिछले सप्ताह की तरह ही इस सप्ताह में भारतीर शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल दिखाई दिया। शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 374 अंक गिरा जबकि निफ्टी 118 अंक टूटकर बंद हुआ। 15 अगस्त की छुट्टी की वजह से गत सप्ताह शेयर बाजार में केवल 4 दिन ही काम हो सका।
शेयर बाजार विशेषज्ञ मनीष उपाध्याय ने कहा कि 18 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में बाजार पर मंदड़ियों का पहरा रहा। रुपया भी कमजोर होकर 83 पर पहुंच गया। लगातार चौथे हफ्ते FII नेट सेलर रहे और उन्होंने भारतीय इक्विटी बाजार में 3,379.31 करोड़ रुपए की बिकवाली की। हालांकि DII ने 3,892.3 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
उन्होंने कहा कि किसी भी पॉजिटिव ट्रिगर के अभाव और एफआईआई की लगातार बिकवाली के कारण बाजार कंसोलीडेट हो रहा है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते भी घरेलू और ग्लोबल बाजार दबाव में रहेंगे। घरेलू शेयर बाजार का रुख काफी हद तक वैश्विक रुझानों से तय होगा।
इस हफ्ते निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज की अलग वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग पर भी होगी। कंपनी 21 अगस्त को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी।
टॉप 10 से 7 का बाजार पूंजीकरण 80,200 करोड़ से घटा : शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच पिछले सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों में 7 का कुल बाजार मूल्यांकन 80,200.24 करोड़ रुपए घट गया। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 29,894.45 करोड़ रुपए घटकर 12,32,240.44 करोड़ रुपए हो गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,664.06 करोड़ रुपए घटकर 12,02,728.20 करोड़ रुपए रहा। 373.99 अंक या 0.57 प्रतिशत गिर गया।
शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन बढ़ा, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में गिरावट हुई।