हसन अली के कैच छोड़ने के बाद वेड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, झूमे नेटिजन्स

Webdunia
गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (23:42 IST)
पाकिस्तान की टीम इस टी-20 विश्वकप में बहुत दिलेरी से खेली और ऐसा लग रहा था कि आज भी वह जीतेगी लेकिन यह जीत का सिलसिला कभी ना कभी तो टूटना ही था।

पाकिस्तान के सिर्फ 2 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। फकर जमान और हसन अली। फकर जमान ने तो 32 गेंदों पर 55* (3 चौके, 4 छक्के) रन बनाकर सेमीफाइनल में अपना फॉर्म पा लिया लेकिन हसन अली कुछ खास नहीं कर सके।

उल्टा अगर यह कहें की पाकिस्तान के फाइनल ना जाने का कारण हसन अली बने तो गलत नहीं होगा। अपने आखिरी ओवर में 15 रन देने के बाद हसन अली ने ऐसी गलती की जिसे पाकिस्तानी लंबे समय तक नहीं भूलेंगे।हसन अली गेंदबाजी में भी खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पैल में 44 रन दिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख