श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिये थे और वह बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी। 12वें ओवर में धनन्जय डी सिल्वा (33) के रनआउट होने के बाद मयप्पन ने 15वें ओवर में भानुका राजपक्षा, चरित असलंका और दसुन शनाका को आउट करके हैट्रिक पूरी की जिसने श्रीलंका की रनगति पर लगाम लगा दी।