20 जून भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि तीन महान खिलाड़ियों, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में इसी दिन डेब्यू किया था। सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ दोनों ने अपना पहला मैच तब खेला था जब 1996 में भारत और इंग्लैंड प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने थे। गांगुली, राहुल और कोहली तीनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। तीनों भारत के लिए आज ही टेस्ट जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे और उसके बाद इन खिलाड़ियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। तीनों के नाम बड़ी उपलब्धियां हैं, आइए इस ख़ास दिन पर जानते हैं इनके रिकार्ड्स
सौरव गांगुली : सौरव गांगुली ने 20 जून 1996 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। गांगुली की आउटिंग धमाकेदार थी, न केवल उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ा था, उन्होंने साथ ही 2 विकेट भी चटकाए थे। सौरव ने उन्होंने 435 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे जिसमे 20 चौके शामिल थे और साथ ही उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। यह मैच ड्रा हुआ था।
सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 16 शतक जड़े हैं जिसमे भारत एक भी मैच नहीं हारा, उन्होंने कुल 113 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7212 रन बनाए हैं जिसमे उनका बेस्ट रहा है 239 जो उन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। वनडे फॉर्मेट की बात करें तो 311 में उन्होंने 11363 रन बनाए हैं जिसमे 22 शतक और 72 अर्द्धशतक शामिल हैं। जिसमे उनका बेस्ट स्कोर 189 रहा है जो 1999 ने श्रीलंका के खिलाफ आया था।
राहुल द्रविड : द्रविड़ ने भी अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 1996 लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था और बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए थे, द्रविड़ को भारत की दीवार भी कहा जाता है, राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए हैं जिनमे 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 270 रन का रहा है जो 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था।
राहुल द्रविड़ के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 344 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने12 शतक और 83 अर्धशतक के साथ उन्होंने 10889 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 153 रहा जो उन्होंने Nov 08 1999 को New Zealand के खिलाफ बनाया था। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 1 ही मैच खेला है जिसमे उन्होंने 31 रन बनाए थे।
विराट कोहली : विराट कोहली को आज के जगत में किंग ऑफ़ किंग्स (राजाओं का राजा) कहकर बुलाते हैं, विराट इस समय सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं, उन्होंने अपना डेब्यू जिस दिन किया होगा, उस मैदान ने उनके कदम चुम कर खुदको भाग्यशाली समझा होगा, 20 जून 2011 में उन्होंने अपना डेब्यू वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था और 13 सालों में जिन उपलब्धियों को उन्होंने हांसिल किया है, वे उल्लेखनीय हैं।
उन्होंने बतौर खिलाड़ी और कप्तान भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भाग्य बदला, 113 टेस्ट मैचों में, कोहली ने 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए, जिसमें 12 दोहरे शतक, 29 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं, कोहली ने 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रनों की पारी खेली और यह उनका अब तक का बेस्ट स्कोर है।
<
Three of India's greatest Test players made their debuts on this day in different years. pic.twitter.com/EAfS8IIg4f
— CricTracker (@Cricketracker) June 20, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >