AFGvsSA अफगानिस्तान को 9 विकेटों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्वकप फाइन में जगह बना ली। यह पहली बार हुआ है जब दक्षिण अफ्रीका ने किसी भी विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई हो। दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अब भारत बनाम इंग्लैंड के विजेता के साथ 29 जून को होगा।
सिर्फ 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत में सजग शुरुआत की लेकिन टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज फजलह फारूकी के सामने क्विंटन डि कॉक बोल्ड हो गए।
इसके बाद कप्तान मार्कर्म और रीजा हैंड्रिक्स ने 8.5 ओवर में यह लक्ष्य पा लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 60 रन बनाए और कप्तान मार्करम ने 21 गेंदो में 4 चौको के साथ 23 रन बनाए और रीजा हैंड्रिक्स ने 25 गेंदो में 29 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिर्फ केशव महाराज ने विकेट नहीं निकाले। मार्को जानसेन ने 16 रन देकर 3 तो तबरेज शम्सी ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। कगीसो रबाडा ने 14 रन देकर 2 तो एनरिच नोर्त्जे ने 7 रन देकर 2 विकेट लिए।