मुंबई। तांत्रिक शिवानी दुर्गा रविवार रात बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं। वे आम आदमी के रूप में बिग बॉस के इस सीजन में शामिल हुई थीं। इस सप्ताह घर से बाहर होने वाले लोगों की सूची में शिवानी दुर्गा, हिना खान, विकास गुप्ता, ज्योति कुमारी और सपना चौधरी को नामित किया गया था।
'वीकेंड का वॉर' एपिसोड के दौरान 'बिग बॉस' के मेजबान सलमान खान ने हिना, विकास और सपना को सुरक्षित बताया था। 'बिग बॉस' के घर से अंतिम रूप से बाहर निकालने का काम रविवार को हुआ। शिवानी को ज्योति की अपेक्षा कम वोट मिले जिससे उन्हें 'बिग बॉस' का घर छोड़ना पड़ा।