दावोस। विश्व आर्थिक मंच (WEF)2023 की दावोस में होने जा रही वार्षिक बैठक में योगी आदित्यनाथ सहित 100 प्रभावशाली भारतीय भी भाग लेंगे। डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक 16 से 20 जनवरी तक चलेगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अश्विनी वैष्णव, सीएम बोम्मई और स्मृति ईरानी समेत 100 से अधिक भारतीय शामिल होंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने के बारे में तस्वीर साफ नहीं है।
डब्ल्यूईएफ ने कहा कि दावोस में होने वाली उसकी वार्षिक बैठक में दुनियाभर के नेताओं से तत्काल आर्थिक, ऊर्जा और खाद्यान संकट के मुद्दे उठाने और ज्यादा सतत और मजबूत दुनिया के लिए जमीनी काम करने का आहवान किया गया है। डब्ल्यूईएफ ने इस बैठक में एशियाई देशों में से खासकर जापान, चीन जैसे देशों की महत्वपूर्ण भागीदारी की उम्मीद जताई है।
भारत से बिजनेसमैन के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी और आरके सिंह भी बैठक में भाग लेंगे। विश्व आर्थिक मंच की इस बैठक का विषय 'खंडित दुनिया में सहयोग' है जिसका उद्देश्य दुनिया के सामने बड़े मुद्दे रखना है और नए समाधानों को बढ़ावा देना है। इसमें 52 देशों के प्रमुखों के साथ में 130 देशों से लगभग 2,700 हस्तियां शामिल होंगी।
दुनियाभर के अमीर एवं ताकतवर लोगों की इस सालाना बैठक में भाग लेने वालों की सूची को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह बैठक स्विट्जरलैंड के रेजॉर्ट शहर दावोस में 16 से 20 जनवरी 2023 तक होगी। इसमें 50 से अधिक शासन प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है।
अगली वार्षिक बैठक में लगभग 100 भारतीय उद्योगपतियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। इनमें गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, नादिर गोदरेज, अदार पूनावाला और सज्जन जिंदल सहित अनेक उद्योगपति शामिल हैं।