गाजियाबाद में मोदी की सभा...

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (14:00 IST)
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गाजियाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा... 

 
 
* भाजपा घोषणापत्र नहीं, संकल्पपत्र जारी करती है। 
* यूपी सरकार ने कैग रिपोर्ट को इनकार किया। 
* उत्तरप्रदेश में बेईमानी, भ्रष्टाचार की बहार।
* सही सरकार चुनेंगे तो उत्तरप्रदेश, उत्तम प्रदेश बन जाएगा। 
* दिल्ली में बैठकर यूपी का भ्रष्टाचार कैसे मिटेगा। 
* नौकरी के लिए गरीब लोग नेताओं और मंत्री को पैसे देने को मजबूर थे। 
* उत्तरप्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी की गारंटी क्यों नहीं देती। 
* बेईमानी के लिए सपा नेताओं ने अपने इलाके बांट रखे हैं।
* सपा राज में बेटियां स्कूल जाने से डरती है। 
* अखिलेश के परिवार की महिलाएं भी राजनीति में, फिर क्या कारण हैं यहां की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है।
* अखिलेश ने निराश किया, पांच साल में विनाश किया।  
* अखिलेश आया तो लगा कि पढ़ा लिखा आदमी आया है, काम करेगा।  
* 2019 का चुनाव आएगा तो सामने से आकर जवाब दूंगा। 
* समाजवादी पार्टी को उत्तरप्रदेश की जनता को जवाब देना होगा। 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें