योगी-मोदी के चेहरे पर यूपी में चुनाव लड़ेगी भाजपा, जारी किया पहला पोस्टर

Webdunia
रविवार, 9 जनवरी 2022 (11:35 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी संग्राम शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और सभाओं पर रोक लगा दी है। ऐसे में सभी दलों वर्चुअल प्रचार पर जोर दे रहे हैं। भाजपा ने पहला पोस्टर जारी कर इसमें भी बाजी मार ली है।
 
इस पोस्टर से साफ हो गया है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव पीएम मोदी और सीएम योगी के चेहरे पर ही लड़ेगी। पोस्टर पर लिखा है- ‘मोदी हैं तो मुमकिन है, योगी हैं तो यकीन है…’
 
 
चुनाव आयोग ने राज्य 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है। मतगणना 10 मार्च को की जाएगी। आयोग ने सभी दलों से 15 जनवरी तक डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार करने को कहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख