US Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका

Webdunia
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (08:35 IST)
ह्यूस्टन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और उनकी पसंद चुनाव परिणाम को आकार दे सकती है। टुफ्ट्स यूनिवर्सिटी के 'सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन एंड रिसर्च ऑन सिविक लर्निंग एंड एंगेजमेंट' (सीआईआरसीएलई) के अनुसार 18 से 29 साल की उम्र के युवाओं ने चुनाव में रिकॉर्ड मतदान किया है।
ALSO READ: अमेरिका चुनाव: क्या पोस्टल बैलेट से वोटिंग फ़्रॉड हो सकता है?
टेक्सास सदर्न यूनिवर्सिटी की मारिया कैंपबेल ने कहा कि मेरा मानना है कि हालिया घटनाक्रम, नस्ली अन्याय और महामारी जैसी स्थितियों ने हमारे विश्व में हो रहीं चीजों के बारे में तथा समान विचारों और मूल्यों वाले नेताओं को चुनने के प्रति लोगों को अधिक भावुक बनाया है।
 
सीआईआरसीएलई ने कहा कि युवा मतदाता अपनी आवाज उठाते रहे हैं और नस्ली भेदभाव, जलवायु परिवर्तन तथा देश में बंदूक हिंसा जैसे मुद्दों पर राय व्यक्त करने में मुखर रहे हैं। इस केंद्र के एक विश्लेषण में कहा गया है कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में युवा मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इसने कहा कि विभिन्न राज्यों में मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख