नई दिल्ली। यह खुशखबरी पीएमकिसान योजना के लाभार्थियों के लिए। केंद्र की मोदी सरकार ने अभी तक अनिवार्य eKYC को पूरा करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी है। पहले इसकी डेडलाइन 31 मई 2022 थी। पीएम किसान वेबसाइट पर एक फ्लैश के अनुसार सभी पीएमकिसान लाभार्थियों के लिए eKYC की समयसीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।
31 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में 10 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त जारी की। पीएम-किसान योजना के तहत प्रत्येक भूमिधारी किसान परिवार को प्रतिवर्ष 6,000 रुपए का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह रकम 3 किस्तों में दी जाती है।