राशन कार्ड को लेकर सरकार ने जारी किए जरूरी नियम, 30 दिन में करवाएं वेरिफिकेशन

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (12:25 IST)
नई दिल्ली। राशन कार्ड में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर सरकार ने जरूरी कदम उठाया है, क्योंकि इसमें कई अपात्र लोग भी इसका लाभ ले रहे हैं। यदि आप भी राशन कार्ड धारक हैं और इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए ही है। ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं।
 
ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने नए आदेश की घोषणा करते हुए कहा है कि नए निर्देशों का पालन नहीं करने पर राशन कार्ड लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। सरकार के नए आदेश अंत्योदय राशन कार्ड धारकों पर लागू होंगे।
 
केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे सभी लोग जो राशन कार्ड योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, को अपना वेरिफिकेशन करवाना होगा और इसके लिए उन्हें 30 दिनों का समय भी दिया गया है। वेरिफिकेशन में अपात्र पाए जाने पर उनका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और उनके स्थान पर योजना के लिए पात्र अन्य परिवारों को जोड़ा जाएगा।
 
इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और योजना पर तेजी से काम करते हुए अभी तक 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड निरस्त भी कर दिए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या में कार्ड यूपी में रद्द किए गए। वहां पर निरस्त किए गए कार्ड्स की संख्या 1.42 करोड़ बताई गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख