खुशखबर, गैरनौकरीपेशा भी कर सकेंगे EPFO में निवेश

मंगलवार, 9 मार्च 2021 (09:43 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के तहत जल्द ही नौकरीपेशा वर्ग के अलावा अन्य लोग भी निवेश कर सकेंगे। सरकार उनके लिए अलग फंड बनाने पर विचार कर रही है।
 
यह योजना उन लोगों के लिए होगी जो नौकरीपेशा नहीं है और ईपीएफओ के तहत निवेश कर बेहतर रिटर्न लेना चाहते हैं। अभी तक सिर्फ नौकरीपेशा लोग ही ईपीएफओ में निवेश कर सकते हैं।
 
बताया जा रहा है कि जो लोग ईपीएफओ की नई स्कीम को सब्सक्राइब करेंगे, उन्हें इस नए फंड से हुई कमाई के आधार पर रिटर्न मिलेगा। साथ ही इन लोगों के लिए पैसे निकालने की नियम और शर्तें भी अलग होंगी।

ALSO READ: EPFO का बड़ा फैसला, नहीं बदली ब्याज दर, 8.5% ही मिलेगा ब्याज
ईपीएफ ने इस वर्ष अपने अंशधारकों को 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया है। यह उन लोगों के लिए वरदान है जो सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी