UP: सिद्धार्थनगर और बदायूं में अलग-अलग घटनाओं में 5 नाबालिगों की डूबने से मौत

सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (15:48 IST)
सिद्धार्थनगर/बदायूं (यूपी)। उत्तरप्रदेश में 2 अलग-अलग घटनाओं में नहाते समय 5 नाबालिग डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र में एक तालाब में नहाते वक्त डूबने से 3 किशोरों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी गौरव (13), नारायण (15) तथा सागर (14) रविवार को तालाब में नहाने गए थे तभी गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गए।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों किशोरों के शवों तालाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदायूं से मिली खबर के अनुसार जिले के कादर चौक थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया नूरपुर में स्थित सोत नदी में डूबकर 2 बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से खेलने के लिए निकले थे।
 
कादर चौक के थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि रविवार शाम बच्चे नदी में नहाने गए थे। बाढ़ के पानी से उफनाई नदी में जब 2 बच्चे हरवेश (12) व रोहित (11) डूबने लगे तो किनारे खड़े अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों की शोर को सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और डूबते हुए बच्चों को निकालने का प्रयास करने लगे।
 
उन्होंने बताया कि लगभग 2 घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि हरकेश पास के गांव चौड़ेरा के सरकारी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था, जबकि रोहित गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ता था। सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी