अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, फुरसतगंज की हवाई पट्टी पर उतारा गया। उसके बाद दोनों मंत्री कार से लखनऊ के लिए रवाना हुए। सरकारी सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते शाम लगभग 7 बजे एहतियातन उतारा गया। मौसम ठीक होते ही हेलीकॉप्टर पुन: लखनऊ के लिए रवाना होगा।
गन्ना विकास मंत्री राणा और जलशक्ति राज्यमंत्री औलख बाढ़ प्रभावित बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर और आजमगढ़ जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने गए थे। मंत्रियों ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। (भाषा)