अभी हाल ही में नंद गांव के नंदबाबा मंदिर में 2 मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला प्रकाश में आया था, जिस पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना को चंद रोज ही बीते थे, प्रतिक्रिया स्वरूप आज गोवर्धन में चार हिन्दू युवकों द्वारा बरसाना रोड स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आ गया।
संतों ने तो यहां तक कह दिया कि हिन्दू लोग भी मस्जिद और ईदगाह में पूजा कर सकते है। इसके चलते हिन्दूवादी युवकों ने गोवर्धन ईदगाह में 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए हनुमान चालीसा पाठ करते हुए मथुरा की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की। इन 4 युवकों के ईदगाह में हुनमान चालीसा पढ़ते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
नंदधाम के थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित ईदगाह में आज सुबह 10 बजे के करीब 4 युवक सौरभ लम्बरदार, राघव मित्तल, कान्हा ठाकुर और कृष्णा ने हनुमान चालीसा का पाठ करके एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। मंगलवार दोपहर में हनुमान चालीसा पाठ के फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जैसे ही ईदगाह परिसर में हनुमान चालीसा पढ़कर 'जय श्रीराम' के नारे लगाने की खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई, तो पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया और 4 युवाओं का शांति भंग करने की धारा 151 में चालान कर दिया।