UP : क्‍या संभल से पलायन कर रहे मुसलमान, ओवैसी के दावे पर पुलिस ने दिया यह बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (19:22 IST)
Sambhal Uttar Pradesh News : संभल में कई घरों में ताले लगे होने और लोगों के पलायन की मीडिया में आई खबरों के बीच संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने सोमवार को कहा कि यहां से जो लोग गए हैं, वे संभवत: वही लोग हैं जो पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल थे। उन्होंने कहा कि यहां सामान्य जीवन आराम से चल रहा है, बच्चे स्कूल जा रहे हैं, बाजार खुले हैं और पलायन की कोई भी बात पूरी तरह से गलत है। एक दिन पहले ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया था, संभल में इस तरह के डर और उत्पीड़न का माहौल बना दिया गया है कि लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
ALSO READ: असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने कहा, संभल में पलायन की चर्चा है। पिछले साल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में करीब 2500 से 3000 लोग शामिल थे। संभल में पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। पुलिस पर गोली भी चलाई गई। अब तक 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, कुछ लोगों के पोस्टर भी चिपकाए गए हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं। यहां से जो लोग लापता बताए जा रहे हैं, वे संभवत: वही लोग हैं जो उस दिन हुई हिंसा में शामिल थे।
ALSO READ: Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली
उन्होंने कहा कि यहां सामान्य जीवन आराम से चल रहा है, बच्चे स्कूल जा रहे हैं, बाजार खुले हैं और पलायन की कोई भी बात पूरी तरह से गलत है। एक दिन पहले ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया था, संभल में इस तरह के डर और उत्पीड़न का माहौल बना दिया गया है कि लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। सरकार को संभल के मुसलमानों को निशाना बनाना बंद करना होगा।
 
ओवैसी ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा की। ओवैसी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में 2500 से 3000 लोग शामिल थे, जिसमें से केवल 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी का हिसाब अपने आप लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों ने अपने फोटो पोस्टर पर देखे होंगे। उसके आधार पर वे लोग यहां नहीं हो सकते। लेकिन आम जनता में किसी तरह का कोई डर नहीं है।
ALSO READ: delhi assembly election 2025 : कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट
एसपी ने कहा, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन जो लोग दोषी हैं, जिन्होंने पुलिस पर हमला किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संभल में 24 नवंबर की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख