इससे पहले 20 दिसंबर 2021 को 500 ड्रोन शो में लखनऊ रेजीडेंसी में अमर बलिदानियों की शौर्य गाथा को दिखाया गया था। सोमवार को गोरखपुर में आजादी गाथा के अंतर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन प्रदर्शित करने के लिए 750 ड्रोन लेजर के माध्यम से अमर सेनानियों को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शामिल हुए।
गोरखपुर का महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क सोमवार को उस समय जगमगा उठा, जब यहां रंग-बिरंगी रोशनी के बीच ड्रोन लेजर शो के माध्यम से जंग-ए-आजादी की दास्तान और इसमें गोरखपुर के योगदान का प्रदर्शन किया गया। 750 ड्रोन को देखकर वहां मौजूद लोग फूले नहीं समाए।
जैसे ही ड्रोन शो शुरू हुआ, चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी। वहां मौजूद लोग इस अद्भुत पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। यह शो इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूपी के रिकॉर्ड में यह देश का सबसे बड़ा शो है।
उत्तरप्रदेश सरकार 15 दिसंबर से मनाए जा रहे 'काकोरी बलिदान दिवस' समारोह के आखिरी दिन यानी 19 दिसंबर को काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की याद में काकोरी बलिदान दिवस मना रही है। 19 दिसंबर 1927 को सेनानी पं. राम प्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस था। इसी तारीख को बिस्मिल ने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए गोरखपुर जेल में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगा लिया जिसके चलते गोरखपुर के साथ उनका सीधा संबंध जुड़ गया।
19 दिसंबर को काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आसमान में एकसाथ 750 ड्रोनों के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट तथा रंग-बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया गया। आकाश में इस मनमोहक दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो इस अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, बंधू सिंह, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह देश को आजाद कराने वाले महानायक आसमान में चमक रहे हों।
ड्रोन लेजर शो के माध्यम से आजादी के नायक भगत सिंह का चित्र, G20 की मेजबानी, भारत का नक्शा गोरखनाथ मंदिर को उकेरते ड्रोन आसमान में चमकते सितारों की तरह नजर आ रहे है जिन्हें देखकर वहां मौजूद लोग उत्साहित होते नजर आए।