कानपुर देहात में मतदाता की अनोखी पहल, जो राष्ट्रगान सुनाएगा, वो ही वोट पाएगा

अवनीश कुमार

शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (18:35 IST)
Nagar Panchayat elections: कानपुर देहात। कानपुर देहात में नगर पंचायत (Nagar Panchayat) व नगर पालिका के चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए मतदाताओं के घर की चौखट के चक्कर लगाने लगे हैं। इसी के चलते एक मतदाता ने अपनी ओर से अनोखी अपील की है।
 
इसी के चलते कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित (Naveen Kumar Dixit) ने घर के बाहर अनोखी अपील लिखकर प्रत्याशियों से कहां है कि 'जो शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा पाएगा'। मतदाता की इस अपील की चर्चा पूरे जिले में हो रही है और मतदाता की इस अपील के साथ अन्य आम मतदाता भी जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
 
क्या लिखा है पोस्टर में? : कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित की चर्चा पूरे जिले में हो रही है और इसकी वजह कुछ और नहीं, बल्कि उनके द्वारा बनाए गए स्वनिर्मित पोस्टर में लिखी अपील है। दीक्षित ने घर के बाहर लगे पोस्टर में लिख रखा है कि जो 'शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके, वोट हमारा पाएगा'। इसी के चलते पूरे जिले में उनकी चर्चा हो रही है। पोस्टर में आगे लिखा है कि...
 
अभिव्यक्ति की आजादी अनुच्छेद 19 (1) से लिखा है। जय हिन्द, वन्दे मातरम्, नवीन LLB का वोट उसे जो....
 
1. शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके।
 
2. नगर पंचायत के मेधावियों का सम्मान करें।
 
3. नगर पंचायत महोत्सव में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं।
 
4. जातिवादरहित व राष्ट्रहित के कार्य करें।
 
5. नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्मदिन पर हर स्कूल के 3 बच्चों को चित्रकला व निबंध में आमंत्रित करें।
 
6. इन्डोर व आउटडोर के लिए खेलों के लिए स्थान बनाए।
 
7. मच्छर न पनपने दे।
 
8. पर्यावरणीय चित्रकला का आयोजन करे।
 
जुड़ने लगे अन्य मतदाता भी: रूरा में रहने वाले नवीन दीक्षित की इस अनोखी पहल की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। साथ ही साथ आम मतदाता भी अब दीक्षित की पहल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। दीक्षित की इस पहल के साथ जुड़कर अपने-अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं जिसके चलते पूरे जिले में दीक्षित के पोस्टरों की चर्चा जोरों के साथ हो रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी