मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, बेटियां ईश्वर का उपहार हैं, संस्कारों का विस्तार हैं। इसी पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी माताओं-बहनों का अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
योगी ने भरोसा दिलाया कि डबल इंजन की सरकार सुरक्षा कवच के रूप में सदैव मातृशक्ति के साथ है। आपकी प्रगति, उन्नति एवं आपका सशक्तिकरण हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने साथ में एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें वह जमीन पर बैठकर कन्या पूजन करते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत में हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2008 में जिसकी शुरुआत की थी। मोदी सरकार ने विभिन्न पहलों से बाल लिंगानुपात को बढ़ाने और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए 2015 में 22 जनवरी को अपनी महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की।