Fact Check: क्या तनिष्क के विज्ञापन के खिलाफ जामा मस्जिद ने जारी किया फतवा? जानिए पूरा सच

Webdunia
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (12:59 IST)
हाल ही में तनिष्क के नए विज्ञापन को दक्षिणपंथी लोगों के विरोध को सामना करना पड़ा, जिसके बाद आखिरकार कंपनी ने उसे वापस ले लिया। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जामा मस्जिद ने तनिष्क के विज्ञापन के खिलाफ से एक फतवा जारी किया है। बता दें, इस विज्ञापन में मुस्लिम घर में हिंदू बहू के लिए ‘गोद भराई’ की रस्म दिखाई गई है।

क्या है वायरल-

शाही इमाम अहमद बुख़ारी की तस्वीर शेयर करते हुए युजर ने लिखा- ‘न इधर के रहे ना उधर के रहे. ऐड के चक्कर मे न मुल्ला मिला न राम. जामा मस्जिद के मुख्य मौलाना तनिष्क के खिलाफ एक फ़तवा जारी करने जा रहा है..... क्यूँकि गोद भराई की सनातनी रस्म को उन्होंने मुस्लिम समुदाय में फैलाने का जुर्म किया है...’



क्या है सच-

इस दावे की पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन हमें जामा मस्जिद द्वारा तनिष्क के खिलाफ जारी किए गए या जारी होने वाले फतवे से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

वहीं, दूसरी ओर हमें सैयद शाबान बुखारी, नायब शाही इमाम, जामा मस्जिद के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 14 अक्टूबर का एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने तनिष्क के विज्ञापन की प्रशंसा की थी। उन्होंने लिखा था- ‘मुझे यह विज्ञापन बेहद सुंदर लगा। विभाजन कुछ चरमपंथियों के दिमाग में है। हम मुस्लिमों के कई अच्छे हिन्दू दोस्त हैं और हम सभी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हां जब आप सुरक्षा की बात करते हैं, तो हमारे घरों में हिन्दू बहुत ज्यादा सुरक्षित हैं। प्यार फैलाने के लिए तनिष्क को शाबाशी।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख