सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अयोध्या के रेलवे स्टेशन का है, जो हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। हालांकि, वेबदुनिया की पड़ताल में इस वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फेक निकला।
देखें कुछ पोस्ट-
क्या है सच्चाई-
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो में एक जगह गुजराती में लिखा गया है और एक जगह गुजरात टूरिज्म का लोगो भी नजर आया।
इससे क्लू लेकर हमने आगे की पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमें सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन के कुछ फोटो मिले।
इनमें से एक फोटो का वायरल वीडियो के साथ मिलान करने पर यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो गांधीनगर रेलवे स्टेशन का ही है।
बताते चलें कि भारतीय रेल देश के कई रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने में जुटी है। इसी कड़ी में रेलवे ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया है। इस स्टेशन में पैसेंजर्स को मॉडर्न सुविधाएं मिलेंगी। प्राथमिक उपचार के लिए यहां एक छोटा-सा अस्पताल बनाया गया है। यहां एक प्रेयर रूम और बेबी फीडिंग रूम भी है। सबसे खास बात ये है कि रेलवे स्टेशन एक फाइव स्टार होटल के नीचे बना है।